Contact Us
- +91 79 80772960
- support@eyajna.com
- SUKRIT WELLNESS TOURS PRIVATE LIMITED 2nd FLOOR, 61/62, POCKET C-5, ROHINI SECTOR -11, DELHI, North West, Delhi, India, 110085
सुदर्शन महायज्ञ: ‘सुदर्शन महायज्ञ’ शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने या किसी प्रकार के मुकदमें आदि से छुटकारा पाने के लिए सम्पन्न किया जाता है। जीवन में अप्रत्याशित किसी भी व्यक्ति के साथ झगड़ा-झंझंट हो जाने से अनायास ही चिन्ता, तनाव बढ़ जाता है, जिसके कारण दुःख एवं अशान्ति में चंगुल में व्यक्ति घिर जाता है। हमेशा अन्दर में शत्रु को लेकर एवं मुकदमें आदि को लेकर चिन्तित रहता है। ऐसे दशा में ‘सुदर्शन यज्ञ’ अत्यन्त लाभकारी सिद्ध होता है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए विशेष विधि से सुदर्शन महायज्ञ का अनुष्ठान किया जाता है, जिससे शीघ्र ही सफलता मिलने की सम्भावना बन जाती है। शुद्ध भाव से एकाग्रता एवं पवित्रता के साथ वैदिक विशेष ‘सिद्ध-मंत्रों’ एवं समिधाओं के द्वारा यज्ञ किया जाता है। यह यज्ञ एक विशेष जप-अनुष्ठान विधि भी है। यजमान का जीवन शांति एवं आनन्द से परिपूर्ण होने लगता है एवं शत्रु-विजय की अधिक सम्भावना बढ़ जाती है।